Pages

Featured Posts

कल तो सन्डे की छुट्टी है - अगर तुम ना होते

गाना: कल तो सन्डे की छुट्टी है
फिल्म: अगर तुम ना होते
गायक: शैलेन्द्र सिंह, रेखा
गीत: गुलशन बावर
संगीत: आर. डी. बर्मन
_______________________________
 
कल तो सन्डे की छुट्टी है फिर किस बात को रोना है 
हम्म्म्म क्या कहा तुमने 
कल तो सन्डे की छुट्टी है फिर किस बात को रोना है 
आज रत भर हमको पगली जाग जाग के सोना है 
हर पल सन्डे समझो बस इसी बात का रोना है 
सुबह मुझे जल्दी उठना है, इसलिए जल्दी सोना है 

(माँ ने तो सोचा था, मेरी हा में हा मिलाओगी
सुनके मेरी बात मेरी जान फुल्ली नहीं समाओगी) - (2)
वह री किस्मत भरी जवानी में यह सितम भी होना है 
सुबह मुझे जल्दी उठना है इसलिए जल्दी सो जाओ बाबा 

(कभी कभी अच्छा लगता है मीठे -2 खवाब आए
खवाब तभी आएंगे पगले जब हम जल्दी सो जाये) - (2)
अच्छा 
धीरे धीरे प्यार के धागे में हर खवाब पिरोना है 
अरे आज रातभर हमको पगली जाग जाग के सोना है 
(चाँद रात का यह कहना है एक बार तो प्यार से मिल 
लाख ना चाहू फिर भी तेरी बातो में आ जाये दिल) - (2)
जाने तेरी बातो में क्या ऐसा जादू टोना है 
आज रातभर हमको पगली जाग जाग के सोना है 
कल तो सन्डे की छुट्टी आज रातभर 
ला ला ला ला .............